खुज्जी– कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सरपंच संघ छुरिया उपाध्यक्ष अंजली घावड़े ने भाजपा द्वारा लगाये गये आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा के पास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरा के आगे कोई चेहरा नहीं है. सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के आगे कोई मुद्दा नहीं है. भूपेश सरकार में प्रदेश के हर वर्ग खुशहाल हुआ है. भाजपा राजनैतिक हताशा में जो आरोप लगा रहे है उसका कोई प्रमाण नहीं है. भाजपा के आरोप पत्र से ही भूपेश बघेल की सफलता साफ नजर आ रही है, जिस छत्तीसगढ़ की संस्कृति भाषा और तीज त्यौहार को भाजपा ने 15 साल तक दबाकर रखा था. अपने आरोप पत्र में भाजपा छत्तीसगढ़ी भाषा का उपयोग करने को मजबूर हुई है. छत्तीसगढ़ की संस्कृति का यही सम्मान तो भूपेश बघेल चाहते है.
मुदावहीन भारतीय जनता पार्टी अब अपने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को छत्तीसगढ़ बुलवाकर किस नैतिकता से कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर रहे है? भाजपा का आरोप पत्र में जो कार्टून बनाया है उसी से साबित हो रहा है कि इसी झूठे आरोप पत्र को बनाने के लिये भाजपा छत्तीसगढ़ में ईडी को गली मुहल्लों में घुमवा रही है. ईंडी व आईटी को लगाकर प्रदेश के 200 से अधिक झूठी कार्यवाहियां करवाने के बावजूद भाजपा कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक भी प्रमाणिक आरोप अब तक नहीं लगा पाए हैं. भाजपा का आरोप पत्र झूठ का पुलिंदा है. यह आरोप पत्र भूपेश सरकार के खिलाफ नहीं छत्तीसगढ़ की पौने तीन करोड़ जनता के खिलाफ लाया गया आरोप है यह है छत्तीसगढ़ को बदनाम करने की भाजपा की साजिश है. इस आरोप पत्र से साबित हो गया कि भाजपा कांग्रेस सरकार का विरोध करते-करते छत्तीसगढ़ की विरोध करने लगी है. यह आरोप पत्र छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश है. छत्तीसगढ़ के तीज, त्यौहार संस्कृति को सर्वोधित करने के प्रयासों पर आघात करने का प्रयास है. भाजपा का आरोप पत्र उसके 15 साल के सरकार के भ्रष्टाचार की यादे प्रतीत हो रहा है. भाजपा का आरोप पत्र छत्तीसगढ़ के उन 24 लाख किसानों के खिलाफ आरोप है, जिन्होंने अपना 107 लाख मीट्रिक टन धान 2640 रू. प्रति वह आरोप पत्र राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से 9000 एवं 10000 रू. इनपुट सब्सिडी प्राप्त करने वाले किसानों के खिलाफ है. वह आरोप पत्र राज्य के उन 20 लाख किसानों के खिलाफ है जिनका 10 हजार करोड़ का कर्जा माफ हुआ है.