केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 1 सितंबर को 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस लिहाज से गृहमंत्री शाह का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरे के बाद भाजपा अपने कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में हलचल बढ़ गई है. बता दें कि, अमित शाह के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है. शेड्यूल के अनुसार, अमित शाह 1 सितंबर की शाम 6:40 को रायपुर पहुंचेंगे. रात्रि 8 बजे प्रदेश मुख्यालय एकात्म परिसर में बीजेपी के आला नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
अमित शाह 2 सितंबर को दीनदयाल ऑडिटोरियम में सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री इसी दिन 2 सितंबर को दोपहर 3 बजे अमित शाह सराईपाली पहुंचेगे. जनजातीय सम्मेलन एवं अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे.