सोशल मीडिया में रिश्वतकांड का विडियों वायरल होने के बाद कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है. सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने रिश्वत लेने के मामले में जनपद पंचायत लुंड्रा में पदस्थ सब इंजीनियर (उप अभियंता) रावेन्द्र यादव और सहायक ग्रेड-2 सतीश सिंह को निलंबित कर दिया है।रिश्वत लिए जाने के संबंध में सोशल मीडिया पर उप अभियंता की वायरल वीडियो और सहायक ग्रेड 2 के वायरल ऑडियो पर कलेक्टर द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच प्रतिवेदन में तथ्य प्रमाणित पाए जाने के फलस्वरूप इन्हें तत्काल निलंबित किया गया हैं.

निलंबन अवधि में सहायक ग्रेड 2 सतीश सिंह का मुख्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के कार्यालय में नियत किया गया हैं और उप अभियंता रावेन्द्र यादव का मुख्यालय कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यालय में नियत किया गया हैं. इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.
