रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जबकि पांच ट्रेनों के कैंसिलेशन को बढ़ाते हुए 31 अगस्त से 8 सितंबर तक कर दिया है. आज से आठ सितंबर तक 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस नहीं चलेगी. रेल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलमेंट के काम को तेजी से पूरा करने का कोशिश किया जा रहा है. जिसके लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. इससे यात्रियों को असुविधा हो रही है. लेकिन, काम पूरा होने के बाद रेलवे ने बेहतर यात्री सुविधा मिलने का दावा किया है.
रेल प्रशासन ने कहा है कि बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल – रूपौंद सेक्शन के बीच बंधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेल लाइन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. जो दो से आठ सितंबर तक होगा. रेलवे ने ट्रेनों को आज से ही बंद कर दिया है.