रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कुछ दिनों से बारिश थम गई है. इसके चलते राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में गर्मी का पारा चढ़ने लगा है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, सर्वाधिक तापमान धमतरी जिले में 35.2 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना जताई है. वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने का अनुमान लगाया है.
रविवार को जांजागीर जिले में 33.9 डिग्री, महासमुंद में 33.3 डिग्री तापमान रहा. राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 33.2, बिलासपुर में 33.0, पेण्ड्रारोड में 32.4, अंबिकापुर में 29.5, जगदलपुर में 31.1, दुर्ग में 33.8 और राजनांदगांव में 33 डिग्री सेल्सियस था. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस और रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक था.