रायपुर : मोदी सरनेम मामले में हुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए 2 साल की सजा पर रोक लगा दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर है. सभी मंत्रियों के ट्वीट करने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. जिसमें सीएम बघेल ने कहा कि अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो, सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो. सीएम ने कहा, राहुल गांधी की सजा पर रोक का सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भारत स्वागत करता है. सत्यमेव जयते! यह INDIA की जीत है.

अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो,
सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो.✌️श्री राहुल गांधी जी की सजा पर रोक के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भारत स्वागत करता है। सत्यमेव जयते!
यह INDIA की जीत है. #RahulGandhi pic.twitter.com/GqhdV6QHN7
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 4, 2023
मंत्री मोहन मरकाम ने किया ट्वीट
छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री मोहन मरकाम ने भी राहुल गांधी के लिए ट्वीट कर अपनी खुशी जताई है. उन्होंने लिखा है यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है. सत्यमेव जयते – जय हिंद
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी किया ट्वीट
इसके अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी ट्वीट कर कहा, सत्यमेव जयते नानृतम् सत्येन पन्था विततो देवयानः. सत्य ही जीतता है, असत्य कभी नहीं. सत्य पर चलने वाले के साथ दैवीय शक्तियां साथ चलती हैं.
