पीएम मोदी कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाना बंद करें- शाहिद
राजनांदगांव – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधान मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. शाहिद ने 9 बिंदुओं में अपनी पूरी बात विस्तार से कही है जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं और राज्य सरकार की योजनाओं के अंतर को भी बताया है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार सेवा जतन सरोकार की सरकार है भरोसे की सरकार है इसीलिए जनता इसे दोबारा अवसर देने बेताब है.
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में अपनी सभा के दौरान जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी और छत्तीसगढ़ की जन हितैषी सरकार पर झूठे आरोप गढ़ कर गए उससे नाराज कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता आहूत कर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री ने छत्तीसगढ़ की आम जनता को गुमराह करने का कार्य किये हैं जो उचित नहीं है छत्तीसगढ़ में उनके आगमन से राज्य की जनता को लाभरूपी सौगात मिलने की आशा थी किंतु भाजपा अपने 9 वर्षीय कार्यकाल में सिर्फ छत्तीसगढ़ की जनता को छला है. बल्कि योजना के नाम पर आर्थिक भार ही दिया है प्रधानमंत्री ने निरंतर बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, गरीबी, आदिवासी हितों सहित नक्सलवाद से निपटने के लिए राज्य सरकार को कोई संसाधन उपलब्ध कराने की बात नहीं की जिससे यह स्पष्ट है कि, केन्द्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के साथ भेदभाव की नीति अपनाकर राज्य की जनता के साथ अन्याय कर रही है.
शाहिद ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार झूठ की बुनियाद पर राजनीति करने वाली भाजपा का चाल, चरित्र व चेहरा भी छत्तीसगढ़ की जनता के सामने उजागर हुआ है जिस प्रकार से मोदी ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाये हैं जबकि केन्द्र सरकार ने छ.ग. सरकार को योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए इन साढ़े चार वर्षों में 65 से अधिक राष्ट्रीय पुरूस्कारों से नवाजा भी है उसके बाद भी प्रधानमंत्री ने जनता को अपने चीर परिचित अंदाज में जुमले और झुठ परोसा है.
मोदी ने गंगाजल की कसम की बात मंच से कहकर छत्तीसगढ़ के भाजपाईयों की अज्ञानता को जनता के बीच रखा हैं क्योंकि कांग्रेस ने वर्ष 2018 में गंगाजल को हाथ में लेकर सरकार आने पर 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ करने की कसम खाई थी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने एवं शपथ ग्रहण के 1 घंटे के अंदर ही पहला निर्णय किसानों का कर्जा माफ करने का लिया सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि, वर्ष 2018 में राजीव भवन के पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस में रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री आर.पी.एन. सिंह ने स्वयं एवं उपस्थित कांग्रेस जनों को गंगाजल लेकर कसम खिलाया था. 2018 के जनघोषणा पत्र में किसानों से किये वादे के अनुसार एम.एस.पी. के अतिरिक्तगांधी किसान न्याय योजना लागू कर 9 हजार रूपये की राशि प्रति किसान के मान से 2 हजार पांच सौ धान खरीदी प्रारंभ कर वर्तमान समय में 2640/- रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की
मोदी ने कहा 2500 में धान खरीदी कर रहे हैं अगर वो छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी 2500 में कर रहे हैं तो बाकी राज्यों में क्यों नहीं देश के किसानों से आखिर प्रधानमंत्री क्यों धोखा देने का काम कर रहे हैं. किसानों की आमदनी दो गुनी होती तो देश के अनेक राज्यों में किसान आंदोलित नही होते.
केंद्र की सरकार दो करोड़ रोजगार देने की बात की आज तक बेरोजगारो को क्यों रोजगार नहीं दिया गया प्रधानमंत्री ने निरंतर बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, गरीबी, आदिवासी हितों सहित नक्सल वाद से निपटने के लिए राज्य सरकार को कोई संसाधन उपलब्ध कराने की बात क्यों नहीं की यह है कि, वर्ष 2018 में राजीव भवन के भाजपाई छत्तीसगढ़ सरकार पर किसानों को राशि देने के लिए कर्ज लेने की बात बार-बार कहते हुए अपने किसान विरोधी होने का चेहरा उजागर कर रही हैं जबकि सत्यता यह है कि, वर्ष 2014 में केन्द्र में मनमोहन सिंह की नेतृत्व वाली यूपीए की कांग्रेस सरकार थी तो देश पर कर्ज मात्र 56 लाख करोड़ थी जो 9 वर्षीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में कर्ज 155 लाख करोड़ हो गया है. इसके विपरीत छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, सी-मॉर्ट, बिजली बिल हाफ, प्रतियोगी परीक्षाओं में युवाओं को परीक्षा शुल्क माफ, वनांचल क्षेत्र में 65 प्रकार के वनोपज की खरीदी, कन्या विवाह योजना, कुपोषण पर प्रहार रूपी सुपोषण योजना, सिंचाई कर माफ, रामवन पथगमन परिपथ का निर्माण, आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल, छ.ग. की सांस्कृतिक परम्परा, खेल गतिविधियों को बढ़ावा, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, राजीव गांधी मितान योजना, 20 लाख रूपये तक मुफ्त इलाज के लिए डा. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, औषधीय पौधों एवं वृक्षों के लिए कृष्णकुंज योजना, पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अनेकों जनहितैषी कार्यों को धरातल पर लागू कर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के संकल्प संकल्पित है. प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे भी उपस्थित थे.