माइंड रीडिंग एंड मोटिवेशनल स्पीकर सुहानी शाह का भिलाई में 11 जुलाई को होने वाला था. भिलाई में माइंड रीडर सुहानी शाह का कार्यक्रम हिंदू संगठनों के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया है. म्युजिशियन सुहानी डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के बुलावे पर एक मोटीवेशनल प्रोग्राम में आने वाली थीं. डॉ. संतोष राय ने बताया कि उन्होंने खुद सुहानी शाह को फोन किया और बताया कि उनके कार्यक्रम को लेकर लोगों में विरोध हो रहा है, इसलिए वो इस कार्यक्रम को रद्द कर दें.

भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशम दत्ता ने बताया कि सुहानी शाह वहीं महिला हैं, जिन्होंने बागेश्वर धाम महराज पं. प्रदीप मिश्रा के दिव्य दरबारर का मजाक उड़ाते हुए उसे झूठा बताया था. ऐसा करके उन्होंने हिंदू भावनाओं को आहत किया है. यह कारण है कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजयुमो के द्वारा उनके कार्यक्रम का विरोध किया. उन्होंने इस कार्यक्रम को रद्द करने के लिए कलेक्टर और दुर्ग एसपी को भी ज्ञापन सौंपा था. प्रशम ने कहा कि इस कार्यक्रम को रद्द करके डॉ. संतोष राय ने हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान किया है.
