रिसाली- रिसाली नगर निगम वार्ड क्रमांक 8 रिसाली सेक्टर में 12 लाख की राशि से नाली निमार्ण कार्यों की स्वीकृति पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा दी गई है. नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है. बरसात के मौसम में पानी निकासी की समस्या बनी रहती थी. पानी निकासी की समस्याओं से होने वाले परेशानियों से इस नाली निर्माण होने से निजात मिल सकेगी. मोहल्ले वासियों की मांग से नाली निर्माण कार्य से पूरी हाने वाली हुई. मोहल्ले वासियों ने मंत्री की इस मांग की स्वीकृति प्रदान करने पर आभार व्यकत किया.

एमआईसी मेंबर चंद्रभान सिंह ठाकुर व वार्ड पार्षद, त्रिवेणी नेताम, महेश्वरी मंडावी, कल्याणी उइके, लक्ष्मी सोरी, रेवती मंडावी, पंचबाई लहरी, वर्षा देशमुख, हरिराम उइके, रोमलाल लहरी, बलियार मंडावी, जगतपती राय, राजेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे.
