आरोपी के कब्जे से कुल 28,000 रूपये का सामान बरामद
राजनांदगांव- थाना लालगाब क्षेत्र के शातिर चोर को पुलिस ने महज 4 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण है कि आज दिनांक 08.07.23 को प्रार्थी राज पाण्डेय पिता अजय पाण्डेय उम्र 27 साल सार्किन आदर्श नगर पुलिस चौकी पदमनाभपुर जिला दुर्ग हॉल रेवाडीह के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि नेशनल हाईवे किनारे जमीन पर एक रूम का कमरा का ताला तोड़कर कमरे से 01 नग कूलर 01 नग टूल्लू पंप, 04 नग प्लास्टिक खुर्शी, 300 फिट बोर केबल वायर को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 232/ 2023 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया. उक्त घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये माल मुल्जिम का पता तलाश किया गया.

मुखबीर से सूचना पर संदेही आरोपी नंदलाल मंडावी उम्र 20 वर्ष एवं कामता प्रसाद पटेल उम्र 22 साल दोनों से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी गये उक्त मशरूका 01 नग कूलर, 01 नग टुल्लू पंप, प्लास्टिक कुर्सी, केवल वायर को मेमोरण्डम कथनानुसार आरोपीगणों के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपीगणों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है. उक्त आरोपी कामता पटेल को पूर्व में भी थाना लालबाग द्वारा चोरी के मामले में जेल भेजा जा चुका है.
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य, उप निरीक्षक संजय नाग, सउनि राजू मेश्राम, आरक्षक राकेश ढावरे, आर. राजेश श्रीवास्तव, आर. भूपेन्द्र वर्मा, मीना साहू की सराहनीय भूमिका रही.
