बिलासपुर : बिलासपुर जिला के शहर अध्यक्ष शेरू असलम ने गिरफ्तारी के बाद अपने पद से भी इस्तीफा दे दिया है. शेरू असलम ने अपना इस्तीफा युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को भेजा है. इससे पहले मामले के सामने आने के बाद पार्टी ने भी युवा नेता शेरू असलम को नोटिस जारी कर लिखित स्पष्टीकरण मांगा था.
दरअसल, कांग्रेस के युवा नेता व बिलासपुर युवक कांग्रेस के जिला शहर अध्यक्ष शेरू असलम का बीते दिनों किसान को धमकाते एक विडियो वायरल हुआ था. मीडिया में मामला आने के बाद कांग्रेस नेता के दबंगई को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे और युवा नेता पर कार्रवाई की मांग उठ रही थी. विपक्ष भी मामले को लेकर हमलावर था. जिसके बाद पार्टी ने भी युवा नेता को नोटिस जारी कर लिखित में स्पष्टीकरण मांगा था. मामले में किसान की शिकायत पर पुलिस ने भी शेरू असलम के खिलाफ मामला दर्ज किया था. शेरू की गिरफ्तारी के साथ उसे सिटी मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश किया गया. जहां से शेरू असलम को कोर्ट ने जेल भेज दिया.
इस कार्रवाई के साथ ही युवा नेता शेरू असलम ने युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को नोटिस के जवाब के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया है. युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले के सामने आने के बाद पार्टी ने शेरू असलम को नोटिस जारी किया था. मामले की जांच के साथ शेरू असलम ने जवाब के साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बताया कि पार्टी किसी भी ऐसी गतिविधि को सपोर्ट नहीं करती है, जिससे पार्टी और संगठन की छवि खराब होती है. इसके साथ ही उन्होंने मामले में भाजपा को भी दूषित राजनीति न करने की नसीहत दी है.