जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें प्रेमी जोड़े ने फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी है.यह घटना लोरमी के लालपुर के बिजराकापा की है. जहां प्रेमिका के घर पर प्रेमी और प्रेमिका दोनों की लाश मिली है. लड़की का नाम धनेश्वरी ध्रुव है, जबकि लड़के का नाम दुकालू धीवर है. जानकारी के मुताबिक लड़का दुलाकू बिलासपुर का रहने वाला है, जबकि लड़की धनेश्वरी बिजराकापा कला की रहने वाली है. लालपुर पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक धनेश्वरी और दुकालू का लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. परिजनों से जब शादी करनी चाही, तो दोनों के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया. इस घटना के बाद दोनों काफी परेशान चल रहे थे. सोमवार को दुकालू अपनी प्रेमिका धनेश्वरी के घर पहुंचा और फिर फांसी लगाकर जान दे दी. हालांकि प्रेमिका के घर पर लाश मिली है, लिहाजा पुलिस मामले की दूसरे एंगल से जांच कर रही है. दोनों की लाश एक ही फंदे पर लटकी मिली है.

