रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस्तर दौरा अचानक रद्द हो गया है. रविवार को वे बस्तर के गोंचा महापर्व में शामिल होने वाले थे और सुकमा में भी उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन लगातार हो रही बारिश को देखते हुए यह दौरा रद्द कर दिया गया है. अब सीएम भूपेश बघेल सभी कार्यक्रमों में वर्चुअली शामिल होंगे.
गौरतलब है कि 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज द्वारा रियासतकालीन परम्परा का निर्वहन करते हुए हर वर्ष अनवरत् 616 वर्षों से बस्तर गोंचा महापर्व का आयोजन करते आ रहा है. इस वर्ष भी यह महापर्व 04 जून से 28 जून 2023 तक आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री बघेल इस महापर्व में भगवान श्री जगन्नाथ जी के छप्पन भोग के शुभ अवसर पर सम्मिलित होने वाले थे. मगर अब वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.