कोरबा : कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम नकाबपोश बदमाशों ने दादी-पोती को बंधक बनाकर 18 लाख रुपये से ज्यादा की डकैती की. बदमाश घर में घुस आए और चाकू व कट्टा दिखाकर दादी-पोती के हाथ टेप से बांध दिए. साथ ही शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद अलमारी में रखे गहने और रुपये लेकर भाग निकले. बताया जा रहा है कि वारदात में पांच बदमाश शामिल थे. चार घर में घुसे और एक निगरानी के लिए बाहर खड़ा हुआ था.

जानकारी के मुताबिक, एमपी नगर निवासी राजकुमार निर्मलकर अपनी पत्नी, 16 साल की बेटी और मां के साथ रहते हैं. वह शनिवार को पत्नी के साथ दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. घर में उनकी बेटी और मां थी. राजकुमार की मां ने पुलिस को बताया कि रात करीब 8 बजे चार नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए. उनके हाथ में चाकू और कट्टा था. बदमाशों ने उनके हाथ टेप से बांध दिए. फिर नातिन को एक बदमाश चाकू की नोक पर अंदर लेकर गया और अलमारी खोलने के लिए कहा.
बदमाशों ने उनकी नातिन से ही अलमारी में रखे गहने और रुपये निकलवाए और इसके बाद भाग निकले. उनके भागने के बाद किसी तरह दादी और पोती ने एक-दूसरे के टेप खोले और फिर शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. थोड़ी देर में पहुंची पुलिस दोनों को लेकर थाने आ गई. पुलिस ने उनके बेटे राजकुमार को भी डकैती की सूचना दी. इसके बाद रात में वह भी कोरबा पहुंच गए. पूछताछ के दौरान पता चला कि 24 तोला सोना और पांच लाख कैश बदमाश ले गए हैं.
