रायपुर : पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सोमनाथ यादव ने राज्य सरकार पर यादव समाज की संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मंडल (व्यापम) द्वारा श्रम निरीक्षक पद के लिए परीक्षा ली गई, जिसमें प्रश्न क्रमांक 48 में पूछा गया कि राउत नाचा किस प्रदेश के आदिवासी समुदाय का नृत्य है, जबकि यह प्रश्न ही गलत है. राउत नाचा यादव समाज का जातीय नृत्य है.
डाॅ. सोमनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस प्रकार की त्रुटि अनजाने में की गई है या जानबूझ कर, यह जवाब तो अधीनस्थ अधिकारियों को देना ही होगा. छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज्य में इस प्रकार यादव समाज की संस्कृति को आदिवासी समुदाय का बताना यादव संस्कृति का अपमान है. इसकी छत्तीसगढ़ यादव समाज घोर निन्दा करता है.