छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बड़ी हस्तियों का राजनीति में शामिल होना शुरू हो चुका है. छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों से एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में अब राजनीतिक पार्टियों में नेताओं के दल बदलने और नए सदस्यों के जुड़ने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा बीजेपी में शामिल हो गए है. प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने उन्हें सदस्यता दिलाई है. साथ ही पद्मश्री पंथी नर्तक डॉ राधेश्याम बारले ने भी भाजपा में प्रवेश किया है. वहीं पूर्व आईएएस RPS त्यागी को लेकर खबर हैं कि VRS मंजूर नहीं होने के कारण अभी उन्होंने सदस्यता नहीं ली हैं.
भाजपा प्रवेश के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरूण्स साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित कई बड़े नेता मौजूद रहें.