महासमुंद जिले में भीषण सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. यह घटना सांकरा थाना क्षेत्र में 3 ट्रकों की टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई. आग में जिंदा जलकर एक ड्राइवर की मौत हो गई है, वहीं एक हेल्पर की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खड़े ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर फरार है. आग से तीनों ट्रक जलकर खाक हो गए हैं.

सड़क दुर्घटना मामला महासमुंद जिला के साकरा थाना क्षेत्र का हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि ये दुर्घटना बुधवार की देर रात 2 बजें के लगभग एन.एच.53 पर घटित हुई. जानकारी के मुताबिक संबलपुर से आॅयल पेंट लेकर आकर रही तेज रफ्तार ट्रक नेशनल हाइवे पर अचानक अनियंत्रि होकर दूसरे ट्रक से टकरा गयी. दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर होने के बाद दोनों ही ट्रक सड़क किनारे खड़ी ब्रेक डाॅउन ट्रक में जा घुसी.
इस भीषण सड़क दुर्घटना के बाद पेंट लोड ट्रक में आग लग गयी और देखते ही देखते आग तीनों ट्रकों में फैल गयी जिससे तीनों ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गये. इस भीषण हादसे में एक ट्रक का चालक केबिन में ही फंस जाने से जलकर दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं.
