
जनदर्शन में 125 आवेदन प्राप्त हुए
दुर्ग – कलेक्टर जनदर्शन में 125 आवेदन प्राप्त हुए. कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने मौके पर ही कई आवेदनों का त्वरित निराकरण किया व अन्य आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
कला को मिले बढ़ावा इसके लिए दुर्ग एवं भिलाई के समस्त कलाकार ने जनदर्शन में ललित कला अकादमी नई दिल्ली का रीजनल सेंटर भिलाई में स्थापित कराने के लिए आवेदन लेकर पहुंचे थे. उपस्थित आवेदकों में से एक अंकुश देवांगन ने बताया कि कलाकारों द्वारा यह मांग लंबे समय से की जा रही है. ताकि दुर्ग एवं भिलाई के कलाकार कला के क्षेत्र में भारत ही नहीं अपितु विश्व में अपनी अमिट छाप छोड़ सके. अकादमी स्थापित हो जाने से यहां देशभर के कलाकार आकार कला संबंधी उत्कृष्ट कार्य प्रस्तुत कर सकेंगे. जिससे स्थानीय कलाकारों को उनका मार्गदर्शन मिलेगा और इस क्षेत्र के कलाकारों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा. आवेदन पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने बताया कि अकादमी का प्रस्ताव प्रक्रिया में है शीघ्र ही इसमें सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. उन्होंने संबंधित अधिकारी को आगे की प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रेषित किया.