
भिलाई- चित्रगुप्त मंदिर समिति, सेक्टर-6 की आमसभा रविवार को मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई. आमसभा में नई कार्यकारिणी का चयन सर्वसम्मति से किया गया. ऊर्जावान युवा उद्यमी अमित श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया. मुख्य सचिव के पद पर कर्मठ कार्यकर्ता सुभाष श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर पूजा सिन्हा को सबकी सहमति से प्रभार दिया गया. कार्यसमिति में पहली बार सांस्कृतिक सचिवों की नियुक्ति की गई. मुकेश भटनागर एवं प्रशांत श्रीवास्तव को सांस्कृतिक गतिविधियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बेहद सौर्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई चुनावी प्रक्रिया में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में प्रमोद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष के रूप में किरण श्रीवास्तव एवं रेणु श्रीवास्तव का चयन किया गया. जीसी वर्मा पूजा व्यवस्था के प्रभारी बने रहेंगे. सचिव की जिम्मेदारी निरंजन प्रसाद एवं ममता श्रीवास्तव को सौंपी गई है जबकि सहसचिव के पद पर अशोक श्रीवास्तव एवं अनूप श्रीवास्तव को चुना गया है. मीडिया का प्रभार दीपक रंजन का पास बना रहेगा. राजेश श्रीवास्तव, नरेन्द्र श्रीवास्तव, अनिरुद्ध श्रीवास्तव समेत समस्त पूर्व अध्यक्षों एवं वरिष्ठ जनों को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया है. चुनाव की इस प्रक्रिया में लगभग 40 सदस्यों ने भाग लिया.