
Aadipurush : हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का रामनवमी के दिन नया पोस्टर रिलीज किया गया है. प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म एक बार फिर मुश्किलों में पड़ गई है. हाल ही में, इस मूवी के नए पोस्टर ने दर्शकों के बीच खलबली पैदा कर दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस नए पोस्टर से लोगों की भावनाएं आहत हो रही है क्योंकि इसमें हिंदू के आराध्य भगवान राम को गलत तरीके से दिखाया गया है. अब इसे लेकर निर्देशक समेत फिल्म की स्टार कास्ट पर भी एफआईआर दर्ज कराया गया है.
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्देशक ओम राउत को अपनी फिल्म को लेकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. सबसे पहले तो फिल्म के टीजर ने लोगों की भावनाओं को आहत किया था. वहीं, अब फिल्म के नए पोस्टर में भी हिंदू माइथोलॉजी के कैरेक्टर को गलत तरह से दर्शाया गया है. अब इसी को लेकर सनातन धर्म के संत संजय दीनानाथ तिवारी ने मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में मुंबई हाईकोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के जरिए केस शिकायत दी है. दरअसल, पोस्टर में राम को बिना जनेऊ और सीता को बिना मांग में सिंदूर के दिखाया गया है.
शिकायत के अनुसार, पोस्टर में “श्री राम को हिंदू धर्मग्रंथ में वर्णित रामचरितमानस की प्राकृतिक स्वभाव के विपरीत वेशभूषा यानी कॉस्ट्यूम में दिखाया गया है.” शिकायतकर्ता ने आगे दावा किया कि ‘आदिपुरुष’ रामायण के सभी पात्रों को “जनेऊ के बिना” दिखाता है. हिंदू सनातन धर्म में जनेऊ का विशेष महत्व है, जिसका पालन कई सदियों से सनातन धर्म के अनुयायी पुराणों के आधार पर करते आ रहे हैं.
गौरतलब है कि अपनी शिकायत में संजय ने लिखवाया पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बायोग्राफी पर ‘आदिपुरुष’ बनाया गया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भगवान राम को हिंदू धर्मग्रंथ रामचरितमानस में जिस तरह से दिखाया और बताया गया है, उसके उलट ही ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में में दिखाने की कोशिश हुई है.
आपको बता दें कि मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में आदिपुरुष के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ओम राउत और सभी कास्ट के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 (A), 298, 500, 34 के तहत केस दर्ज हुआ है. इस केस पर सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘खेल बना रखा है क्या.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह लोग कभी नहीं सुधरेंगे.’
आपको बता दें कि पिछले साल मेकर्स ने ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज किया था. यह टीजर आते ही विवादों में घिर गई थी. पहली वजह हिंदू देवताओं को जिस तरह से दिखाया गया था, उससे लोग आहत हुए थे. वहीं, दूसरी तरफ इसके वीएफएक्स को लेकर भी लोगों ने जमकर आलोचना की थी. निर्देशक ओम राउत और आदिपुरुष की टीम के खिलाफ मुंबई में दर्ज हुई एफआईआर, फैंस बोले- खेल बना रखा है