लोगों ने मिट्टी के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की मांग की

कोरबा- मार्निंग वॉक पर निकले दादा और पोते की ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी जिससे इस सड़क हादसे में दादा और पोते की मौत हो गई. हादसे में सीतामणी के रहने वाले 3 साल के मासूम और उनके दादा विष्णुदेव की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा कोतवाली क्षेत्र के सीतामढ़ी राम मंदिर के पास हुआ.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पास के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया. इस घटना के बाद बस्ती वासियों में भारी आक्रोश है. अस्पताल परिसर में बस्ती वासियों की भीड़ लग गई है. लोगों ने रेत और मिट्टी के अवैध उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने की मांग उठाई है. बताया जा रहा कि दुर्घटना कारित ट्रैक्टर एक राजनीतिक दल से जुड़े नेता का है.
