भिलाई : पर्यावरण मित्र मंडल के संरक्षक बालूराम वर्मा के दिशा निर्देश में सेक्टर 1 एनिमल सेवियर सेंटर पर ऑक्सीजन एनवायरमेंट सोसायटी समूह दुर्ग द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया. जहां पर पूरे परिसर को हरा-भरा करने का संकल्प लिया गया.

आज शुरुआती दौर पर 10 पौधे फलदार और छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया. सहयोगी के रूप में अंजली सिंह, दीक्षा साहू, सुरभि, अमित चौधरी, अकाश, तन्मय, आदर्श, सृष्टि चौहान, अनिल देवांगन, अभिलाष सिंह, विवेक वर्मा, अभिषेक प्रसाद, मनीष साहू, शुभम निर्मलकर, नीरज नायक, सचिन, लालेंद्र, विक्रांत आदि का सहयोग रहा.
