सारंगढ़ : सारंगढ़ में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज गति से आ रही डंपर ने 6 मासूम बच्चियों को अपने चपेट में ले लिया. इस दिल दहला देने वाली दर्दनाक हादसे में मौके पर ही 2 बच्चियों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई, जिसे तुरंत रायगढ़ रिफर किया गया है. तो वहीं तीन बालिकाओं को चोटें लगी हैं. अभी तीनों बालिका खतरे से बाहर है.

मिली जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटाऊपाली (ब) में सिदार मोहल्ले की 6 बच्चियां किसी पुजा कार्यक्रम मे आईं थीं, जो आज सुबह करीब 7:30 बजे नहाने के लिए दानसरा से सालर के बीच बटाऊंपाली (ब) में नेशनल हाईवे रोड के किनारे पैदल तालाब जा रही थीं ठीक उसी समय तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित हो गई और उसने सभी को चपेट में ले लिया.
दुर्घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक फरार हो गया. यह दुर्घटना देख प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों ने बच्चियों को आनन-फानन में सारंगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो बच्चों की मौत हो गयी है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज हेतु रायगढ़ रिफर किया गया है. बाकी तीन बच्चियां घायल हैं लेकिन खतरे से बाहर है.
डंपर की चपेट में आए बच्चियों में राखी सिदार 17 वर्ष, कविता सिदार 10 वर्ष, अंजू सिदार 16 वर्ष, भारती सिदार 1 वर्ष, डिंकी सिदार 10 वर्ष और अंतरा सिदार 13 वर्ष है. सड़क हादसे के पश्चात ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामवासियों और परिजनों ने नेशनल हाईवे में चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. दुर्घटना और चक्का जाम की सूचना पर प्रशासन की और पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची है.
