नई दिल्ली : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस आक्रामक हो गई है, खुद राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदल कर खुद को डिसक्वालिफाइड सांसद लिखा है. बता दें कि राहुल की संसद सदस्यता शुक्रवार को समाप्त कर दी गई. लोकसभा सचिवालय ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी थी, साथ ही लोकसभा की वेबसाइट से भी राहुल का नाम हटा दिया गया. राहुल केरल के वायनाड से सांसद थे.

खड़गे-प्रियंका राजघाट पर मौजूद
इस बीच कांग्रेस रविवार को देशभर में संकल्प सत्याग्रह कर रही है. पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से सभी राज्यों में जिला और ब्लॉक स्तर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली स्थित राजघाट पर सत्याग्रह में मौजूद हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने यहां धारा 144 लागू कर दी है, लेकिन कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं यहां पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम शाम 5 बजे खत्म होगा.
