
बिलासपुर : कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. बीच-बीच में ये अपने तेवर दिखा रहा है. बीते शनिवार को शहर के व्यापार विहार क्षेत्र में रहने वाली 43 वर्षीय कोरोना वायरस से पीड़ित महिला की मौत हो गई है. उसका इलाज बीते 10 दिनों से शहर के अलग-अलग निजी अस्पताल में चल रहा था. मृतक महिला का 21 वर्षीय बेटा भी कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की गई है.
व्यापार विहार के श्रीराम टावर के पास रहने वाली 43 वर्षीय महिला की हालत बीते 10 दिनों से गंभीर बनी हुई थी. वह सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित थी. जिससे उसके हालत में सुधार नहीं हो पा रहा था. ऐसे में बीते 16 मार्च को सिम्स के पास स्थित एक निजी अस्पताल में उसे गंभीर हालत में भर्ती किया गया. जांच में उसका आक्सीजन लेवल 40 पाया गया. वहीं लक्षण से उसके कोरोना पाजिटिव होने की आशंका भी बढ़ गई. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने उसका आरटीपीसीआर कोरोना टेस्ट कराया.
17 मार्च को उसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई. ऐसे में महिला को गंभीर हालत में वेंटीलेटर में रखकर इलाज किया जा रहा था. 18 मार्च की शाम उसकी मौत हो गई. मौत के बाद इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई. इसके बाद कोरोना प्रोटोकाल के तहत शव को अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंपा गया. मृतक महिला का 21 वर्षीय बेटा भी कोरोना संक्रमित होने के कारण उसका इलाज आइसोलेशन में रखकर किया जा रहा है.
श्रीराम टावर व आसपास के क्षेत्र में होगी ट्रेसिंग
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि मृतक महिला व्यापार विहार के श्रीराम टावर्स के पास की रहने वाली है. ऐसे में विभाग की ट्रेसिंग टीम को सक्रिय कर दिया गया है. सोमवार को ट्रेसिंग टीम क्षेत्र में जाकर आसपास के घरों का सर्वे करेगी. साथ ही महिला के संपर्क में आने वालों का कोरोना सैंपल लिया जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग छिपा रहा जानकारी
यह बात भी सामने आई है कि अब कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रहा है. कई निजी अस्पतालों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेवल हिस्ट्री वाले कोरोना संक्रमित मिल रहे है. उनका विभिन्न निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि स्वास्थ्य विभाग को आंकड़ों में जिले में कोरोना की स्थिति लगातार दिनों में शून्य दिखाया जा रहा है. कोरोना से महिला की मौत 18 मार्च को हुई है, लेकिन इस बात को भी सावर्जनिक नहीं किया गया था.