
महासमुंद- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद जिले के बसना विकासखंड के ग्राम गढ़फुलझर में ईंट भट्ठा में काम करने वाले 5 श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मृतक व्यक्तियों के परिवार को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि मंज़ूर की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को गंभीर रूप से घायल श्रमिक को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि घटना में घायल श्रमिक को बेहतर उपचार के लिए राजधानी रायपुर रेफर किया है. कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने दुर्घटना के जांच के आदेश दिए है . जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँचे. अधिकारियों ने मृत श्रमिकों शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा. गंभीर रूप से घायल श्रमिक को बेहतर इलाज के लिए राजधानी रायपुर रेफर किया गया.