चाकू मारने वाले 03 आरोपियों को चंद घण्टो में किया गिरफतार
राहुल गौतम राजनांदगांव- बारात स्वागत कार्यक्रम के दौरान युवकों के मनपसंद गाना न बजाने को लेकर विवाद को लेकर एक युवक को चाकू मार दिया जिसमें प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दोस्त के बारात में ग्राम जोरातराई गया था, जहां बरात स्वातगत कार्यक्रम के दौरान कसारीडीह दुर्ग से आये संजय साहू, गुलशन साहू एवं गुलशन साहू का दोस्त सायमन, तीनों ग्राम गठूला के बाजा पार्टी के साथ, तुम लोग हमारे मनपसंद का गाना नही बजा रहे हो कहकर गाली गलौच करते हुए वाद विवाद करने लगे तब, संजय साहू, ,गुलशन साहू एवं सायमन को गाली गलौच वाद विवाद नही करने के लिए समझाया गया उतने में ही तीनों, तुम लोग होते कौन हो बोलने वाले कहकर सायमन लकडा एवं गुलशन साहू, पापेश्वर साहू के दोनों हाथ को पकड लिए एवं आरोपी संजय साहू अपने पास रखे धारदार चाकू से पापेश्वर के पेट में चाकू मारकर तीनों वहॉ से भाग निकले.

चाकू के वार से युवक के पेट में गंभीर चोट लगने से ईलाज कराने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराये है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्ग दर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चिखली शशांक पौराणिक द्वारा आरोपीगण के धर पकड हेतु चौकी चिखली पुलिस की अलग अलग टीम गठित कर आरोपीगण को ग्राम जोरातराई में पकड़कर आरोपी संजय साहू से घटना में प्रयुक्त एक नग धारदार स्टील के चाकू को जप्त किया गया, आरोपीगण को न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही मे पुलिस चौकी चिखली स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।
आरोपीगण :-
- संजय साहू पिता स्व. मंगलू उम्र 43 साल
- गुलशन कुमार साहू उर्फ गोपी पिता संजय साहू उम्र 23 साल निवासी कसारीडीह दुर्ग वार्ड न. 44, सुलभ के पीछे थाना पदनाभपुर जिला दुर्ग
- सायमन लकडा पिता कुशल लकडा उम्र 19 साल निवासी कसारीडीह दुर्ग वार्ड न. 44, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग
