बिलासपुर : बिलासपुर जिले के सीपत वन परिक्षेत्र से जुड़े सोंठी सर्कल में अवैध रूप से शिकार करने वाला बड़ा गैंग पकड़ाया है. वन विभाग ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन शिकारियों ने जंगली बिल्लियों के साथ कबर बिज्जुओं का शिकार किया था. वन विभाग ने इनके कब्जे से 6 वनबिलाव (जंगली बिल्लियां) व दो कबर बिज्जू मृत अवस्था में बरामद किए हैं. सभी के खिलाफ पशु संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल वन विभाग को जानकारी मिली कि सीपत वन परिक्षेत्र में संरक्षित वन्य प्राणियों का शिकार किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद रेंजर हफिज खान ने सोढ़ी और बिटकुला के जंगल में आसपास के वनरक्षक चंद्रहास तिवारी, नवापारा के वनरक्षक रविंद्र महिला, जेवरा के रमेश ठाकुर और बिटकुला प्रबंधन समिति को लेकर घेराबंदी की जिसके बाद कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़कर उनसे तलाशी ली. इनके पास बारियां थी जिसकी तलाशी लेने पर 6 जंगली बिल्ली और दो कबर बिज्जू मृत मिले. इन सरक्षित वन्य प्राणियों का शिकार कर यह लोग ले जा रहे थे.
वन विभाग ने जिन शिकारियों को गिरफ्तार किया उनमें सुनील सबरिया (30), तुलसी सबरिया (36). विजय सबरिया (34), अजय गोंड़ (22), अजय गोंड़ (26), अनिल गोंड़ (24), प्रेमलाल गोंड़ (35), अरुण गोंड़ (21) तथा प्रेम गोड़ (40) शामिल है. यह सभी शिकार के इरादे से ही जंगल पहुंचे थे ओर सभी ने मिलकर जंगली बिल्ली और कबर बिज्जू को डंडे से पीट-पीटकर मार दिया.
पूछताछ के दौरान पता चला कि सोढ़ी के जंगल और पीपरानार में सभी वन प्राणियों को मारने के बाद उसका मांस खाने के लिए में प्रयोग करते थे. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपियों के पास से वन विभाग ने लाठियां भी बरामद की है. वहीं दो शिकारी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
