
बिग बॉस 16 से अर्चना गौतम ने काफी सुर्खियां बटोरी है. वहीं बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी अर्चना लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में अर्चना ने कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के पर्सनल सेक्रेटरी संदीप सिंह पर कई आरोप लगाए थे और कहा था कि उन्हें संदीप सिंह से धमकी भी मिली है. जिसके बाद अर्चना के पिता ने भी कहा था कि उनकी बेटी को जान का खतरा है.
अर्चना गौतम के पिता ने प्रियंका गांधी के पीए पर तमाम आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपनी तहरीर में कहा कि संदीप सिंह ने उनकी बेटी को जातिसूचक शब्द बोले और धमकी भी दी. अर्चना के पिता ने बेटी की जान को खतरा बताते हुए एसएसपी मेरठ को पत्र लिखकर सुरक्षा भी मांगी हैं.
बता दे कि इससे पहले अर्चना गौतम ने 27 फरवरी को फेसबुक लाइव के दौरान प्रियंका गांधी के पीए पर गंभीर आरोप लगाए थे. अर्चना ने कहा था कि संदीप सिंह ने उन्हें ‘दो कौड़ी की औरत’ कहा था. वहीं अर्चना ने ये भी दावा किया था कि संदीप सिंह ने उन्हें रायपुर अधिवेशन के दौरान धमकी दी थी कि वे उन्हें जेल में डलवा देंगे. उन्होंने ये भी दावा किया था कि संदीप सिंह किसी महिला को प्रियंका गांधी से मिलने नहीं देते हैं. उन्हें भी प्रियंका गांधी से मिलने में 1 साल लग गया. अर्चना ने कहा था कि संदीप सिंह ने चारो और अपने लोग बैठा रखे हैं और वे कोई भी बात कांग्रेस महासचिव तक पहुंचने नहीं देते हैं.
अर्चना गौतम ने दावा किया कि संदीप सिंह पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि संदीप सिंह को तमीज नहीं है और पूरी पार्टी उनके रवैये से परेशान है और नाराज है. अर्चना ने सवाल उठाते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को पार्टी में रखा ही क्यों गया है? अर्चना गौतम ने ये भी कहा कि मैंने कांग्रेस को नहीं बल्कि प्रियंका दीदी को ज्वाइन किया है उन्हीं की वजह से मैं कांग्रेस में आई हूं. इन्हीं सभी आरोपों को लेकर अर्चना के पिता ने एसएसपी को लिखित में शिकायत दी है.
अर्चना 2022 में विधानसभा चुनाव हार गई थीं
बता दे कि अर्चना ने साल 2022 में कांग्रेस के टिकट पर मेरठ के हस्तिनापुर से विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि उसमें उनकी बुरी तरह हार हुई थी. इसके बाद वे बिग बॉस 16 में नजर आई थीं और टॉप 5 तक पहुंची थीं.