गरियाबंद : गरियाबंद के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र में शनिवार तड़के हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला. महिला शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि हाथी बुधवार सुबह ही धमतरी से पैरी नदी पार कर राजिम पहुंचा है और रिहायशी इलाकों में घूम रहा है.

जानकारी के मुताबिक, ग्राम बोरिद निवासी खोरबहारिन सोनकर (50) शनिवार सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. बताया जा रहा है कि घर से कुछ दूर ही हाथी ने उस पर हमला किया है. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, और हाथी को वहां से भगाया. इसके बाद पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी.
हादसे के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. आरोप है कि हाथी के आने की जानकारी को लेकर वन विभाग की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई. वन विभाग ने मुनादी भी नहीं कराई. इसके चलते यह हादसा हुआ है. लोगों का कहना है कि अगर हाथी के आने की जानकारी होती तो महिला घर से निकलती ही नहीं. फिलहाल वन विभाग की ओर से शुरुआती आर्थिक राहत परिजनों को दी गई है. वहीं शव को भी पंचनामा कार्रवाई के बाद सौंप दिया गया है.
