रायगढ़ : रायगढ़ जिले के सीएसपी अभिनव उपाध्याय पर 2 छात्रों के साथ जबरदस्ती मारपीट कर उन्हें थाने में बंद करने का आरोप लगाया है. छात्रों ने NSUI के लोगों से संपर्क किया. जैसे ही इस घटना की जानकारी NSUI और कांग्रेस नेता जयंत ठेठवार को हुई तो वे तुरंत थाने पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को छोड़ दिया. इसी बीच एक छात्र ने कहा कि पुलिस वाले 3 लड़कों को थाने ले गए थे. जिसमें से एक छात्र को रास्ते में ही छोड़ दिया लेकिन बाकी 2 छात्रों को किन कारणों से थाने ले गए थे, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

जिन छात्रों से मारपीट की गई थी उनमें से एक छात्र बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है और वह अपने एक मित्र के साथ CSP बंगले के पास खड़े होकर अपने एक मित्र के आने का इंतजार कर रहा था. तभी CSP का गार्ड और एक सिपाही वहां आ गए और छात्रों को पीटने लगे और उन लोगों को चक्रधरनगर थाना भी ले गए. इसके बाद जब उनके दूसरे दोस्तों ने NSUI के जिलाध्यक्ष को फोन लगाया और सभी छात्र इकट्ठे हुए तब उन छात्रों को छोड़ा गया.
