रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कुछ देर पहले एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने जानकारी दी थी कि बिलासपुर में एम्स खुलने की सहमति मिल गयी है. मगर जैसे ही खबर वायरल हुई, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के ट्विटर अकाउंट से यह ट्वीट डिलीट हो गया.

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ट्विटर में लिखा था “समस्त प्रदेशवासियों को अत्यंत संतोष से सूचित करना चाहता हूं कि बिलासपुर में एम्स खोले जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त हो गई है. प्रदेश में एक नए एम्स की स्थापना से स्वस्थ्य व्यवस्था को एक अभूतपूर्व मजबूती प्राप्त होगी.” ट्वीट डिलीट करने के पीछे का कारण उन्होंने बताया कि इसके लिए विधानसभा सदन और मुख्यमंत्री से अनुमति मिली है लेकिन अभी केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुमति नहीं मिली है.
