महिला मड़ई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहां की देश में महिला और पुरुषों के अनुपात में यदि समानता है तो वह छत्तीसगढ़ है. इसी तरह हमारी विधानसभा भवन में भी देश के अन्य राज्यों की तुलना में महिला विधायकों की संख्या अधिक है. श्री बघेल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटी आगे है मेरिट लिस्ट को अगर देखा जाए तो छात्राओं की संख्या खतरों से अधिक होता है बेटियां आज आईएएस व आईपीएस जैसे पदों पर भी बहुतायत रूप से काबिज हो रही है उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने के लिए पहले शिक्षा और दूसरा स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए यदि बच्चा और महिला कमजोर होंगे तो समृद्ध छत्तीसगढ़ की कल्पना नहीं की जा सकती महिला को शारीरिक रूप से कमजोर नहीं होना चाहिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश में लगभग 60,000 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.

श्री बघेल ने कहा कि होली त्यौहार के कारण महिला मड़ई का कार्यक्रम समय पूर्व रखा गया है क्योंकि महिलाएं होली त्यौहार के रोटी-पीठा बनाने में व्यस्त हो जाएंगी उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगभग 10,0000 महिलाओं को रोजगार प्राप्त है. वह छोटे-छोटे उद्यमों में भी अपनी सहभागिता दिखा रही हैं. रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से महिलाओं के लिए रोजगार उत्पन्न कराए जा रहे हैं तथा महिला स्व सहायता समूह को रोजगार बढ़ाने के लिए 20,0000 की जगह अब 40,0000 रुपए का लोन 3% ब्याज दर पर दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार इन महिलाओं के उत्पाद को ना केवल बनाने में सहयोग कर रही है बल्कि उसकी बिक्री किस तरह से हो उसकी भी चिंता की जा रही है. वर्तमान में महिलाओं को प्राकृतिक पेंट बनाने पर जोर दिया जा रहा है तथा सरकार अपने सभी सरकारी बिल्डिंग की पुताई इन्हीं प्राकृतिक पेंटो से कराई जा रही है.
