
कोरिया : जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत अमरपुर में होली से एक सप्ताह पहले बुधवार को धूमधाम से होली पर्व मनाया गया. ग्रामीणों ने एक दिन पूर्व विधि-विधान से होलिका का दहन किया फिर पूजा-अर्चना कर एक दूसरे को रंग-गुलाल और अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
अमरपुर में होली खेलने और देखने के लिए आसपास के ग्रामीण पहुंचे थे. होली से एक सप्ताह पहले त्यौहार मनाने की परंपरा यहां वर्षों से चली आ रही है, इसके पीछे गांव वालों का डर है. ऐसी मान्यता है कि यदि सप्ताहभर पूर्व होली नहीं मनाई जाती है तो गांव में कोई न कोई अनहोनी हो जाती है.
अमरपुर में एक सप्ताह पहले होली खेलने की परंपरा कोरिया में प्रसिद्ध है. होली का जश्न मनाने आसपास के ग्रामीण भी अमरपुर पहुंचे. वहीं ग्रामीणों ने ढोलक, मंजीरे की थाप, फाग गीतों पर जमकर झूमे और एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली खेली. ग्रामीणों का कहना है कि गांव को किसी प्रकार की अनहोनी से बचाने के लिए सालों पहले पूर्वजों द्वारा एक सप्ताह पहले होली मनाने का रिवाज प्रारंभ किया गया है.