भाजपा ने पूर्वोत्तर के राज्यों त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज कर ली है. वहीं मेघालय के रुझानों में NPP सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. पार्टी की जीत पर भाजपा के मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी.

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि नरेंद्र मोदी की सरकार में पूर्वोत्तर के राज्यों में हुए विकास पर जनता ने वोट किया है. यह जीत बताती है कि जनता का मोदी पर भरोसा हर रोज और मजबूत हो रहा है. बता दें कि त्रिपुरा विधानसभा में 60 सीटें हैं. यहां पर कुल 33 सीटों पर भाजपा को बढ़त दिखाई जा रही है. पार्टी की सरकार बनना तय है.
जीतने के बाद ये सर्टिफिकेट मिल रहा है तो बहुत अच्छा लग रहा है. मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं: जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, अगरतला
इसी तरह नागालैंड में भी 60 विधानसभा सीटें हैं. यहां भी भाजपा 36 सीटों पर आगे है. जबकि 13 सीटें अन्य दलों को मिली हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कायम है. उससे 2024 में भी केंद्र में भाजपा की सरकार बनना लगभग तय है.
