सीधी : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री शिवराज रात को ही घटना स्थल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपये और साधारण घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.

ऐसे हुआ था हादसा
जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब रात करीब सवा 9 बजे तीन बसें मोहनिया टनल के पास पहुंचीं और उन्हें तेजी से आते ट्रक ने टक्कर मार दी. शाम करीब साढ़े पांच बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी बसें सतना से रामपुर बाघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थीं. टनल से एक किलोमीटर दूर सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में बरखड़ा गांव के पास तीन बसें कुछ देर के लिए रोकी गई थीं. हादसे का शिकार पड़खुरी निवासी अशोक कोल ने बताया कि मोहनिया टनल के बाहर बरखड़ा गांव के पास में तीन बसें खड़ी थीं और लोगों को भोजन के पैकेट बांटे जा रहे थे. एक बस में 60 से 61 लोग सवार थे. इसी दौरान पीछे से सीमेंट से भरा एक बल्कर आया और एक-एक कर तीनों बसों को जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर लगते ही दो बसें करीब 10 फीट गहरी खाई में गिर गईं और एक बस के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में एक कार भी चपेट में आ गई. दुर्घटना के बाद का नजारा दिल दहला देने वाला था. मृतकों में किसी का सिर कुचल गया तो किसी के हाथ-पैर कट गए. इस हादसे में 8 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत गई और 7 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में घायल 61 लोगों का इलाज चल रहा है.
सूचना मिलते ही पहुंचे सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सूचना मिलते ही घायलों से मिलने रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपये और साधारण घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की एवं पात्रता रखने वाले लोगों को सरकारी नौकरी देने की बात कही.
