रायपुर : छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में आयोजित कांग्रेस के 85वें महाअधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा रायपुर पहुंच चुकी है. इस दौरान एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे. कांग्रेस नेता मोहन मरकाम ने प्रियंका गांधी वाड्रा को फूल देकर उनका स्वागत किया.

वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने सभी समर्थकों का अभिवादन किया.
