बालोद : तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक सवार युवक को सामने से टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इस हादसे में बाइक चालक सिकोसा निवासी लुकेश चंदरौल (21वर्ष) पिता ओमप्रकाश चंदरौल गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे दुर्ग रेफर किया गया, लेकिन घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक लुकेश ग्राम चौरेल में शादी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव सिकोसा आ रहा था. इस दौरान ग्राम पैरी के पास तेज रफ्तार चार पहिया वाहन बोलेरो ने बाइक सवार लुकेश को अपने चपेट में ले लिया. जिससे युवक का हाथ और पैर फेक्चर हो गया. वहीं सिर में गम्भीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी दो बहन है. वहीं बताया जा रहा है कि वह बीएससी फाइनल का छात्र और यूथ कांग्रेस से भी जुड़ा था.
बीते दो माह में 50 से अधिक सड़क हादसे, 20 से अधिक मौत
जिले में सड़क हादसा बढ़ते क्रम पर है. हादसों पर लगाम कसना नामुमकिन सा हो गया है. इस वर्ष के जनवरी माह में जिले भर में 37 सड़क हादसा हुआ है. जिनमे से 10 लोगों की मौत हुई है जबकि 35 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इसी तरह फरवरी माह में अब तक दर्जन भर से अधिक सड़क हादसे हुए हैं. जिनमे करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
