रायपुर : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, एक तरफ बीजेपी प्रदेश में छापेमारी कर हमारे कार्यक्रम को रोकने की कोशिश कर रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस के हमारे नेताओं को छत्तीसगढ़ आने से रोक रही है. पवन खेड़ा को प्लेन से उतारना दिखाता है कि बीजेपी कांग्रेस के महाधिवेशन से डर गई है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अधिवेशन में अड़ंगा डालने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पवन खेड़ा ऐसा कोई बड़ा अपराध नहीं कर दिया था कि इसके लिए उन्हें प्लेन से उतारा जाये. मुख्यमंत्री ने कहा बीजेपी सोनिया-राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में बहुत कुछ कहती रही है, लेकिन हमने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इससे साफ संकेत मिलता है कि वे कांग्रेस नेताओं को रोकना चाहते हैं. कांग्रेस के अधिवेशन से बीजेपी डरी हुई है. एक तरफ केंद्र सरकार राज्य में हमें परेशान कर रही है कि ताकि हमारा आयोजन सफल नहीं हो पाए. हमारे कार्यकर्ताओं के घर में छापेमारी की गई और अब कांग्रेस नेता को विमान में चढ़ने के दौरान गिरफ्तार करना उनका डर को दिखा रहा है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि देखिये ये हर तरह से कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह से अधिवेशन को रोका जाये. सरकार को डिस्टर्ब करने के लिए हमारे कई विभागों में छापेमारी की गयी, अभी तक उन दफ्तरों में कार्रवाई चल रही है. अब उन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी किस हालत में हैं, उनको लेकर हमें चिंता हो रही है. अब पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया गया है, इतना बड़ा कोई गुनाह नहीं था कि उन्हें फ्लाइट से नीचे उतारा जाये. तो कुल मिलाकर भाजपा अधिवेशन से डर गयी है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा सहित पार्टी के दिग्गज नेता दिल्ली से रायपुर के रवाना हो रहे थे. इसी दौरान असम पुलिस ने पीएम के पिता पर टिप्पणी मामले में पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, पवन खेड़ा को असम पुलिस ने रोका है. असम में खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. बीते सप्ताह पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिवंगत पिता पर अभद्र टिप्पणी की थी.
भाजपा ने किया पलटवार
इधर, छत्तीसगढ़ भाजपा ने भी मुख्यमंत्री बघेल के आरोपों पर पलटवार करते हुए जवाब दिया है. भाजपा ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी मृत्यु की कामना करते हुए ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के बोलने वालों का स्वागत करेंगे हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. छत्तीसगढ़ की संस्कृति में अतिथियों का स्वागत होता है जल्लादों का नहीं….