
अग्निवीर भर्ती आवेदन के लिए 20 दिन शेष
आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
सूरजपुर- भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. अग्निपथ भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2023 है. चयन परीक्षा 17 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी.
अग्निवीर भर्ती के लिए अधिसूचना 16 फरवरी 2023 को जारी कर दी गयी थी. अग्निवीर भर्ती आवेदन के लिए 20 दिन शेष है आकांक्षी उम्मीदवार जल्द से जल्द www.joinindianarmy.nic.in की वेबसाईट पर पंजीकरण करें. एक हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है. पंजीकरण प्रश्नों के लिए उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in पर ईमेल कर सकते हैं और ऑनलाइन सीईई प्रश्नों के लिए वे jiahelpdesk2023@gmail.com पर ईमेल और मोबाइल नम्बर +91- 7996157222 पर भी सम्पर्क कर सकते है. किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नम्बर 0771-2965213 पर संपर्क करे.