तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाहीः रमेश
रायपुर में कल से कांग्रेस का अधिवेशन शुरू होने वाला है. इसी कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर जा रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली में फ्लाइट से उतार दिया गया. खेड़ा रायपुर में शुक्रवार से शुरू हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने जा रहे थे. यह घटना इंडिगो की विमान संख्या 6 ई 204 में हुई और विरोध में कांग्रेस के कई नेता विमान से नीचे उतर गए. इस कार्रवाई के विरोध में फ्लाइट में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और विमान से उतर गए. मिली जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहे है कि खेड़ा के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ है जिसके चलते वो यात्रा नहीं कर सकते हैं.

सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता ने सवाल किया कि किस आधार पर खेड़ा को नीचे उतारा गया है और देश में कानून का कोई राज है या नहीं. यह घटना इंडिगो की विमान संख्या 6 ई 204 में हुई और इसके विरोध में कांग्रेस के कई नेता विमान से नीचे उतर गए . कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस पवन खेड़ा को एयरपोर्ट पर हिरासत में लेने की कोशिश की.
तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाहीः रमेश पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा, “पहले ED ने रायपुर में छापामारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज से उतारा गया है. तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है. मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है. हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे.”
