भिलाई : भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सिविक सेंटर एरिया में बुधवार रात शराब पार्टी के दौरान जमकर चाकू बाजी हुई. भिलाई के पाटन एसडीओपी के स्क्वाड में शामिल एक एएसआई के बेटे ने उतई थाना में पदस्थ एक सिपाही पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घायल सिपाही को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

जानकारी के अनुसार सिपाही ताम्रध्वज चंद्राकर (30 साल) उतई थाने में कार्यरत है. बीती रात वो ड्यूटी से घर पुलिस क्वार्टर सेक्टर 6 लौट रहा था. इस दौरान उसने सिविक सेंटर के पास पहुंचकर आरोपी सोनू सोनी को बुलाया. सोनू अपने एक दोस्त के साथ वहां पहुंचा जिसके बाद तीनों ने सिविक सेंटर स्थित रतन बार में बैठकर शराब पार्टी की. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में वाद-विवाद होने लगा और आवेश में आकर आरोपी सोनू सोनी ने उसके जांघ में चाकू मार दिया.
पीड़ित सिपाही ने अपने परिवार वालों और पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद उसे सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उक्त घटना रात करीब डेढ़ बजे के आसपास की है. भिलाई नगर पुलिस आरोपी सोनू सोनी की तलाश कर रही है. अभी तक घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है.
