
देशभर से करीब 15 हजार कांग्रेस प्रतिनिधि होंगे शामिल
रायपुर : कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के लिए नवा रायपुर का मंच और पंडाल लगभग तैयार हो गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी महामंत्री केसी वेणुगोपाल, तारिक अनवर, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल जाकर तैयारियों का जायजा लिया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 23 फरवरी की दोपहर रायपुर पहुंचे जाएंगे. बताया जा रहा है कि इसके दूसरे दिन 24 फरवरी को राहुल गांधी और 25 फरवरी को प्रियंका गांधी रायपुर आएंगी. सोनिया गांधी भी इस कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में शामिल होंगी. 24 से 26 फरवरी तक चलने वाले 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के करीब 15 हजार कांग्रेस प्रतिनिधि शामिल होंगे.
कांग्रेस ने अधिवेशन स्थल का नाम शहीद वीरनारायण सिंह नगर रखा. वहीं महाधिवेशन के मुख्य पंडाल का नाम दिवगंत मोतीलाल वोरा के नाम पर रखा गया है. इस पंडाल में करीब 15 हजार लोगों की बैठक व्यवस्था होगी. वहीं पत्रकारों के लिए बनाए गए पंडाल का नाम दिवंगत पूर्व सांसद व पत्रकार चंदूलाल चंद्राकर के नाम पर रखा गया है. महाधिवेशन के साथ ही 26 फरवरी को होने वाली आमसभा की तैयारियां भी तेज हो गई है. इस आमसभा में प्रदेशभर के करीब दो लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस के सभी नेताओं को अपने-अपने साधनों से कार्यकर्ताओं को साथ लाने की अपील की गई है.