
बिलासपुर : देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस में एक बार फिर से पथराव कि घटना सामने आई है. यह पथराव नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर किया गया है. पथराव से कोच 7 का विंडो ग्लास पूरी तरह क्षतिग्रस्त गया है. हालंकि घटना में किसी को चोट नहीं लगी है.
जानकारी के अनुसार जब से नागपुर-बिलासपुर वंदेभारत एक्सप्रेस शुरू हुआ है तब से पथराव कि घटना सामने आ रही है. ट्रेन जब से शुरू हुई है तब से 7 बार पथराव हो चुका है. इस बार ट्रेन पर नागपुर के रेवराल स्टेशन के पास पथराव किया गया है. पत्थरबाजी की इस घटना में कोच सी-7 के विंडो का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है. ट्रेन जब बिलासपुर स्टेशन पहुंची, तब शीशा तड़का हुआ मिला. ट्रेन के शुरू होने के बाद सातवीं बार पत्थरबाजी की गई है. राहत की बात है कि अब तक हुए पथराव में किसी भी यात्री को चोटें नहीं आई है.