
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के छापेमारी की खबर आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक इन नेताओं के यहां छापा मारने की खबर सामने आ रही है, इनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी शामिल हैं.
इसके पहले भी छत्तीसगढ़ में कई नेता व अधिकारियों के यहां ईडी ने छापा मारा है. कई अधिकारी को पूछताछ के लिए जेल में भी रखी है. जनचर्चा है कि प्रदेश में जिस तरह से कांग्रेस सरकार काम कर रही है उससे बीजेपी को सड़क पर उतरने के लिए मुद्दा नहीं मिल पा रहा है. इसलिए बीजेपी अपने साम दाम, दंड भेद जैसी रणनीति को अपनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. धर्मातंरण के मुद्दे को लेकर बीजेपी सड़क की लड़ाई लडना चाहती थी. पर इसका कोई असर नही पड़ा.
आज पड़ी ईडी के छापा में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कांग्रेस संचार विभाग सुशील आनंद शुक्ला ने प्रेस को जानकारी दी कि….
