दुर्ग : भिलाई इस्पात संयंत्र में रविवार को सुबह ब्लास्ट हुआ है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया का ब्लीडर वाल्व खुलने से हुआ है. धमाका इतना ज्यादा था कि प्लांट के आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र में रविवार को जोरदार धमाका हुआ है. ये ब्लास्ट फर्नेस के 4 चार वाल्व में से 3 वाल्व खुलने की वजह से प्रेसर बढ़ा और प्रेसर की वजह से हुआ है. पैनल में लगी आग को दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया. वहीं किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. पहले भी वाल्व में हो धमाका चुका है.
