प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सांसद अरुण साव के निर्देश पर बालोद जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के निर्देश पर गुंडरदेही विधानसभा के कार्यकर्ताओं के द्वारा गुंडरदेही धमतरी चौक पर चक्का जाम किया गया. कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था एवं बस्तर में हो रही भाजपा नेताओं की हत्या को लेकर आक्रोशित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 2 घंटे का चक्का जाम रखा गया, जिसमें स्कूली बस, एंबुलेंस को रास्ता दिया गया जिसके नागरिकों ने प्रशंसा की गुंडरदेही विधानसभा के प्रभारी राजेश ताम्रकार भाजपा मंडल अध्यक्ष दुष्यंत कुमार सोनवानी, पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन, पूर्व विधायक आरके राय, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू की उपस्थिति में चक्का जाम किया गया. प्रभारी राजेश ताम्रकार ने कहा कि कांग्रेस के इशारे पर नक्सली भाजपा नेताओं की हत्या कर रहे हैं, ताकि दहशत में रहकर भाजपा कार्यकर्ता वनवासी क्षेत्र में काम मत कर सके ज्ञात हो कि बीजापुर के उसूर ब्लाक के भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलकंठ ककेम को घर से निकाल कर परिजनों के सामने हत्या कर दी. नारायणपुर के छोटे डोंगर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को नक्सलियों ने घर से निकाल कर परिजनों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी.

दंतेवाड़ा के हितों मेटा गांव के पूर्व सरपंच सक्रिय भाजपा नेता रामाधार अलमी बस्तानार जिला के भाजपा नेता बुधराम करटम की निर्मम पूर्वक हत्या कर दी गई. नक्सलियों द्वारा भाजपा नेताओं को हत्या करने की धमकी का पत्र मिल रहा है ताकि वह दहशत में रहकर वनवासी क्षेत्र में काम मत कर सके आदिवासियों की सेवा ना कर सके इसलिए कांग्रेस सरकार दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों का सहारा ले रही है. आपके चक्का जाम में मंडल अध्यक्ष टीनू ईश्वर बघेल, मोहन जैन उपाध्यक्ष बालोद जिला, प्रणेश जैन पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष, लेख राम साहू, अश्वनी यादव, प्रमोद जैन, हरीश कट़झरे, शिव धर्मगुडे, जितेंद्र साहू, पुष्पेद्र चद्रांकर, रमेश सोनवानी, रामलाल नायक, नरेन्द्र हिरवानी, चैतन्य निषाद, सुदामा डहरे, सोनवानी सरिता साहू, उर्मिला साहू ,चमन भुनेश्वरी ठाकुर, चेमन देशमुख, निरंजन साहू सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे. चक्का जाम का समापन पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष लेख राम साहू ने किया तथा दिवंगत भाजपा नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई.
