भिलाई – गोदावरी इस्पात के शिफ्ट इंचार्ज का भिलाई में अपहरण तथा घर पहुंच कर फिरौती मांगने, महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. प्रार्थी नरेश कुमार साहू निवासी एलाइजी 126 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चरोदा थाना पुरानी भिलाई के रिपोर्ट के द्वारा अपराध क्रमांक क 59/23 धारा 394, 354 क, 509, 364ए, 451, 327 भादवी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कराया गया. जब कल सुबह 4:30 बजे के करीब गोदावरी इस्पात कंपनी में ड्यूटी के लिए घर से पैदल निकले थे. चरोदा मैदान के पास पहुंचने पर एलआईजी 126 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चरोदा अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं. तीन बाइक सवार युवकों के द्वारा बाइक में पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाकर मदद मांगने के लिए रोक लिया.

इसके बाद नरेश का तीनों ने मोबाइल एवं पर्स छीन लिया. तीनों आरोपियों ने नरेश कुमार से मारपीट की एवं रुपयों की मांग करते हुए मारपीट की एवं जबरिया बाइक में बैठा कर नरेश के घर पहुंच गए घर पहुंचने पर आरोपियों ने नरेश की पत्नी से फिरौती की मांग की एवं एक ने घर के अंदर घुसकर महिला से छेड़छाड़ की. महिला से सोने के जेवर मंगलसूत्र, कान के बाली एवं चांदी के जेवर उतरवा लिए तथा पैसा का मांग करने लगे जिस पर नरेश के द्वारा किसी परिचित से आरोपियों के मोबाइल नंबर पर पेटीएम करने का भी प्रयास किया जो कि सफल नहीं हुआ. इसकी सूचना मिलने पर भिलाई-3 पुलिस घटनास्थल पहुंच गई और तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
1 अजीत कुमारी (20 वर्ष) पिता सेवाराम सोलंकी आदर्श नगर चरोदा
2 विकास राणा (19 वर्ष) पिता गुमान सिंह राणा रेलवे कॉलोनी भिलाई-3
3 अभिषेक थापा (19 वर्ष) पिता अमोसा थापा शिवा जी चौक चरोदा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
