रिसाली निगम के वार्ड 13 पार्षद विधि यादव के प्रयासों से महिला एवं स्व सहायता समूह के महिलाओं के कार्यालय का उद्घाटन पार्षद विधि यादव ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और सशक्तिकरण के उद्धेश्य की परिकल्पना ऐसे ही छोटे-छोटे प्रयासों से ही सफल होगा. अब हमारे वार्ड की माताएं इस कार्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर गुलाल, दोना-पत्तल आदि बनाना तथा सीखने में आसनी होगी.


इस अवसर पर राधे स्व सहायता समूह की अध्यक्ष हेमिन दौंडे, ऐश्वर्या स्वा सहायता समूह की अध्यक्ष रम्भा पटेल सहित महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं चम्पा शिवारे, पार्वती शिवारे, वी.डीपा, पार्वती पाटिल, समुंद बाई, फगनी, डामेश्वरी, बसंती, रूखमणी, गीता पटेल, पदमा, खुशबु, पूजा, अंजू, महालक्ष्मी, ईश्वरी, सरस्वती, कुंती, पूजा धीवर, अंजनी साहू, उर्मिला साहू आदि उपस्थित रहें.
