बस्तर जिले के करपावंड थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में जमीन विवाद के चलते एक युवक ने 55 साल की महिला की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार महिला अपने घर के आंगन में कुछ काम कर रही थी, इसी बीच गांव का ही एक युवक घर में घुसा और पीछे से महिला पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक, बेलकुटी करहाभाटा में वारदात हुई है. इस गांव की रहने वाली महिला बासमती (55) का गांव के ही मनुराम कश्यप के साथ पिछले कई सालों से जमीन विवाद चल रहा था. एक दो दिन पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. ऐसा बताया जा रहा है कि, मनुराम ने पहले भी बासमती को जान से मारने की धमकी दी थी. मंगलवार को मौका पाकर अचानक घर में घुस गया. आंगन में काम कर रही बासमती पर कुल्हाड़ी से पीछे से 3 बार वार किया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. इधर, महिला की चीख सुनकर परिजन बाहर आए. और मनुराम को भागते हुए देखा. इस बात की जानकारी गांव के अन्य ग्रामीणों को भी दी गई. जिसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल भिजवाया और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.
